उदयपुर. विधानसभा उप चुनाव (Rajasthan Assembly Bye Election) की रणभेरी बज गई है. धरियावद और वल्लभनगर दोनों ही चुनाव मेवाड़ में है, लेकिन वल्लभनगर की हाईप्रोफाइल सीट पर सबकी निगाह है. इस सीट पर भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है. कांग्रेस के शक्तावत परिवार में बिखराव के स्वर हैं तो दूसरी तरफ भाजपा के बड़े नेता आपस में उलझ रहे हैं. उधर, रालोपा ने भी मैदान संभाल लिया है.
वल्लभनगर सीट उपचुनाव की घोषणा से पहले से ही चर्चा में है. यूं तो यह महज एक विधानसभा सीट है, मगर इसके पीछे इतने सियासी समीकरण जुड़े हैं जो प्रदेश स्तर की राजनीति (Rajasthan Politics) को भी प्रभावित करते हैं. यहां जनता सेना से रणधीर सिंह भींडर (Randhir Singh Bhinder) उम्मीदवार हैं. भींडर दो बार विधायक रहे हैं. 2003 में भींडर यहां बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और उन्होंने पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाब सिंह शक्तावत (Gulab Singh Shaktawat) को हराया था. मगर नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया को भींडर फूटी आंख भी नहीं सुहाते हैं. भींडर को हराने के लिए कटारिया खुलेआम बयान देते हैं. दोनों नेता एक-दूसरे के खिलाफ बयान देते रहते हैं.
इस सीट पर लंबे समय से त्रिकोणीय मुकाबला देखने के पीछे मुख्य कारण जनता सुप्रीमो रणधीर सिंह भींडर (Randhir Singh Bhinder) हैं. भींडर ने इस बार अपनी पत्नी के साथ दो नामांकन दाखिल किए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए जनता सुप्रीमो रणधीर सिंह भींडर ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया पर निशाना साधा है.
दोबारा फोन नहीं आया
भींडर ने कहा कि भाजपा में जाने का ऐसा कोई कयास नहीं था, यह सब काल्पनिक था. नहीं तो हम भाजपा से टिकट लेने गए और न ही किसी ने हमें कहा. उन्होंने कहा कि एक बार भाजपा के बड़े नेता का जरूर फोन आया था कि अगर आपकी पत्नी को टिकट दे तो आप समर्थन करेंगे. ऐसे में मैंने उनको कहा कि जनता के बीच में बात रखूंगा, लेकिन उसके बाद दोबारा फोन नहीं आया.
कटारिया को क्या समस्या है पता नहीं
रणधीर सिंह भींडर (Randhir Singh Bhinder) ने गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand Kataria) पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक वे पार्टी में हैं, तब तक मेरा और मेरे परिवार का भाजपा से टिकट होना संभव नहीं है. मैंने बीजेपी के सभी लोगों के साथ काम किया है, लेकिन एकमात्र नेता गुलाबचंद कटारिया को मेरे से विरोध है. ऐसे में उनकी क्या समस्या है मुझे पता नहीं. उन्होंने कहा कि वे पार्टी को ब्लैकमेल करते हैं और उसके कारण पार्टी मुझे आउट करती है.
मैंने काम किया इसलिए लोग साथ जुड़ रहे
भींडर ने कहा कि लोग मेरे साथ इसलिए जुड़ रहे हैं क्योंकि मैंने काम करके बताया है. हमारे यहां किसी को काम के लिए चक्कर नहीं कटाया जाता. जो काम होने वाला होता है उसे तुरंत बता दिया जाता है.