राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना के चलते टूटेगी सालों पुरानी परंपरा, इस बार नहीं भरेगा होगा हरियाली अमावस्या का मेला - सांस्कृतिक समिति की बैठक आयोजित

हरियाली अमावस्या पर उदयपुर में हर साल मेले का आयोजन किया जाता है. जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होते थे, लेकिन इस साल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा. गुरुवार को उदयपुर नगर निगम सांस्कृतिक समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया.

नहीं होगा हरियाली अमावस्या का मेला, haryali Amavasya fair will not happen
इस साल नहीं होगा हरियाली अमावस्या का मेला

By

Published : Jul 16, 2020, 8:23 PM IST

उदयपुर.शहर का लोकप्रिय हरियाली अमावस्या मेला इस बार नहीं लग सकेगा, कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम की सांस्कृतिक समिति ने मेला आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया है.

गुरुवार को नगर निगम के सभागार में समिति अध्यक्ष चंद्रकला बोल्या की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने मेले और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजनों पर प्रतिबंध लगा रखा है. ऐसे में आयोजनों पर रोक के आदेशों की पालना में इस बार हरियाली अमावस्या मेला आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया गया है.

इस साल नहीं होगा हरियाली अमावस्या का मेला

यह आयोजन मात्र सांकेतिक तौर पर नगर निगम परिसर में होगा. जिसमें केवल निगम की महिला पार्षद शामिल होगी. बता दें कि हरियाली अमावस्या का मेला उदयपुर की पहचान बन चुका था और हर साल इसमें शामिल होने के लिए उदयपुर समेत अन्य जिलों के भी लोग पहुंचते थे, लेकिन इस साल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बरसों पुरानी परंपरा टूट रही है और सिर्फ सांकेतिक तौर पर ही इस मेले का आयोजन किया जा रहा है.

पढ़ेंःभरतपुर: पुलिस ने 8 साल से फरार आरोपी को दबोचा, UP पुलिस ने घोषित कर रखा था 25 हजार का इनाम

जबकि हर साल सहेलियों की बाड़ी से लेकर फतेहसागर की पाल तक हजारों की संख्या में लोग इस मेले में शामिल होने के लिए पहुंचते थे. जानकार बताते हैं कि यह मेला राजा महाराजा के वक्त से चला आ रहा था, लेकिन बढ़ते संक्रमण के चलते इस बार मेला सिर्फ औपचारिकता तक सिमट कर रह जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details