उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में हत्या का सनसनीकेज मामला सामने आया है. यहां घरेलू विवाद में शराबी पति ने पत्नी के सिर फावड़े से वार कर पत्नी की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार उदयपुर के वालरा गांव में पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद में झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि शराब के नशे में पति-पत्नी के मारपीट शुरू हो गई.
आरोपी पति उस समय शराब के नशे में धुत था. इस दौरान उसने घर में रखे फावड़े ले पत्नी के सिर पर कई वार किए. घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के समय घर में उसके पांचों बच्चे मौजूद थे जो आपस में खेल रहे थे. पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति फरार हो गया. घटना के बाद दिन में बच्चे मां के पास ही खेलते रहे. उन्हें लगा कि उनका मां सो रही है. काफी देर बार आसपास के लोग घर आए तो घटना की जानकारी हुई.