उदयपुर. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता समिति(आइक्यूएसी) की बैठक मंगलवार को कुलपति अमेरिका सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में आइक्यूएसी के इंटरनल एवं एक्सटर्नल सदस्य मौजूद थे. विश्वविद्यालय जल्द ही नेक एसएसआर अपलोड करने जा रहा है. अतः बैठक का मुख्य उद्देश्य नेक से जुड़े मुद्दों का अवलोकन करना और तैयारी करना रहा.
बैठक में आइक्यूएसी के समन्वयक प्रोफेसर करुणेश सक्सेना की अगुवाई में डॉक्टर जूही प्रधान ने समस्त सदस्यों को एसएसआर की कार्य प्रगति के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि एसएसआर से जुड़े तीन चरण है जिसमें पहला ए क्यू ए आर 19-20 भरा जा चुका है. दूसरे चरण में विश्वविद्यालय आई आई क्यू ए आगामी 24 तारीख को भरने जा रहा है जिसकी तैयारी पूर्ण हो चुकी है. इसके बाद विश्वविद्यालय वेबसाइट पर नेक एसएसआर अपलोड करेगा. उन्होंने यह भी बताया की पिछले साल विश्वविद्यालय ने कई उपलब्धियां पाई जिनमें कई रूसा प्रोजेक्ट्स मौजूद हैं.
कुलपति ने सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ाया एवं उन्हें निरंतर मेहनत से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने आशा भी जताई कि विश्वविद्यालय जल्द ही राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेगा. कुलपति ने यह आश्वासन दिया कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय में स्किल ओरिएंटेड कोर्सेज शुरू होंगे एवं इंडस्ट्री का एक्स्पोज़र स्टूडेंट्स को दिया जाएगा. प्रोफेसर सक्सेना ने बताया कि उन्होंने नेक में A ग्रेड प्राप्त कर चुकी यूनिवर्सिटीज जैसे एमडीयू रोहतक और इंदौर यूनिवर्सिटी से संपर्क बनाया हुआ है. वह बेंगलुरु में उपस्थित नेक ऑफिस का दौरा भी कर चुके हैं.