राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बस में अधेड़ की लाश मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - जांच

उदयपुर के चेतक सर्किल इलाके में एक निजी बस में अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. अधेड़ की लाश 4-5 दिन पुरानी बताई जा रही है. मृतक की शिनाख्त उदय लाल के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बस में अधेड़ की लाश मिलने से फैली सनसनी

By

Published : Jul 1, 2019, 6:05 PM IST

उदयपुर. शहर के हाथीपोल थाना इलाके के चेतक सर्किल स्थित पहाड़ी बस स्टैंड के पास सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई. जब एक टूरिस्ट बस में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिली. बस में लाश मिलने की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची हाथीपोल थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया. वहीं लाश को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

उदयपुर में बस में अधेड़ की लाश मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार नगर निगम के कुछ सफाई कर्मी जब सफाई करने के लिए बस के पास पहुंचे, तो उन्हें बस में जोरदार बदबू आई. इसके बाद सफाई कर्मियों ने बस के अंदर देखा तो बस में लाश नजर आई. जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. मृतक की शिनाख्त बस खलासी उदयलाल के रूप में हुई. शुरुआती जांच में शराब का अत्यधिक सेवन और गर्मी के चलते मौत होना बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले में अनुसंधान जारी होने का हवाला देते हुए कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details