राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: डीआईजी कैलाश चंद्र बिश्नोई के नाम से फर्जी आईडी बनाकर चैटिंग, पुलिस कार्यालय को दी सूचना

उदयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीआईजी पद पर तैनात कैलाश चंद्र बिश्नोई के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों से चैटिंग करने का मामला सामने आया है. इसकी सूचना मिलने पर उन्होंने तत्परता दिखाते हुए इस पूरे मामले की जानकारी जिला पुलिस कार्यालय को दी है.

Udaipur news, fake ID of DIG Kailash Chandra Bishnoi
डीआईजी कैलाश चंद्र बिश्नोई के नाम से फर्जी आईडी बनाकर चैटिंग

By

Published : Apr 1, 2021, 5:29 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 5:56 PM IST

उदयपुर.देश और प्रदेश में लगातार साइबर ठगी की वारदातें अब बढ़ने लगी है. प्रदेश के उदयपुर में भी गुरुवार को एक मामला सामने आया है, जिसमें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर में डीआईजी के पद पर तैनात कैलाश चंद्र बिश्नोई के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों से चैटिंग करने का मामला सामने आया है.

जब इस पूरे मामले की जानकारी डीआईजी कैलाश चंद्र बिश्नोई को लगी तो इस मामले को लेकर उन्होंने उदयपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार डीआईजी कैलाश चंद्र बिश्नोई के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों से चैटिंग के माध्यम से अलग-अलग बातें की जा रही थी.

यह भी पढ़ें-बहरोड़ में बाइक सवार को स्कॉर्पियो ने कुचला, युवक ने मौके पर ही तोड़ा दम

जब कैलाश चंद्र बिश्नोई को इस पूरे मामले की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्परता दिखाते हुए इस पूरे मामले की जानकारी जिला पुलिस कार्यालय को दी. डीआईजी कैलाश चंद्र बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर चैटिंग की जा रही थी, जिसकी जानकारी उनके परिचित व्यक्तियों से मिली. इसे लेकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय को सूचित किया है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details