उदयपुर.देश और प्रदेश में लगातार साइबर ठगी की वारदातें अब बढ़ने लगी है. प्रदेश के उदयपुर में भी गुरुवार को एक मामला सामने आया है, जिसमें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर में डीआईजी के पद पर तैनात कैलाश चंद्र बिश्नोई के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों से चैटिंग करने का मामला सामने आया है.
जब इस पूरे मामले की जानकारी डीआईजी कैलाश चंद्र बिश्नोई को लगी तो इस मामले को लेकर उन्होंने उदयपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार डीआईजी कैलाश चंद्र बिश्नोई के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों से चैटिंग के माध्यम से अलग-अलग बातें की जा रही थी.