राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: पुलिस के रवैए से परेशान होकर पीड़ित पहुंचा एसपी ऑफिस, लगाई न्याय की गुहार

उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पुलिस और अन्य लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. जिसपर उसने थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखवाने का प्रयास किया. जिसपर गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने कोई भी रिपोर्ट नहीं दर्ज की. जिसके बाद बुधवार को एक पुलिसकर्मी और अन्य लोगों ने मिलकर युवक से मारपीट की.

udaipur news, rajasthan news, उदयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
उदयपुर में एक युवक के साथ मारपीट का मामला

By

Published : Jan 20, 2021, 4:53 PM IST

उदयपुर. शहर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के दक्षिण विस्तार ओम बन्ना मंदिर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पुलिस और अन्य लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. जिसमें पीड़ित प्रवीण के अनुसार सोमवार को उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. जिसपर उसने थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखवाने का प्रयास किया.

इसपर गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने कोई भी रिपोर्ट नहीं लिखी. जिसके बाद बुधवार को एक पुलिसकर्मी और अन्य लोगों ने मिलकर मारपीट कर दी. घटना के बाद पीड़ित ने इलाज करवाने के बजाय एसपी ऑफिस पहुंच गया.

पढ़ें:अपने घर को संभाले बीजेपी, दूसरों के घरों की चर्चा करने पर खुद का परिवार टूट जाता है : सुभाष गर्ग

उस दौरान हाथ में चोट लगी होने के बावजूद लतपथ अवस्था में एसपी कार्यालय पहुंचने पर पुलिस चौकी कलेक्ट्रेट के लोग अचंभे में पड़ गए. इसके बाद चौकी प्रभारी की समझाइश के बाद पीड़ित प्रवीण इलाज करवाने पहुंचा और फिर एसपी को अपनी आप बीती सुनाई.

विधायक शक्तावत के घर पहुंचे कांग्रेसी नेताओं की आंखें दिखीं नम, भाई ने कही ये बात

कांग्रेस के कद्दावर नेता और वल्लभनगर से विधायक गजेंद्र सिंह शेखावत के निधन के बाद उदयपुर शहर के फतेहपुर स्थित उनके आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचने लगे हैं. उनके आवास पर पहुंचे सभी लोगों की आंखें नम दिखाई दीं. बता दें कि विधायक शक्तावत लोगों के चहेते माने जाते थे, उनका सरल स्वभाव का व्यक्तित्व था. हर व्यक्ति की समस्या को वह सुनते थे. लेकिन पिछले 37 दिनों से गंभीर बीमारी के चलते उनका इलाज चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details