उदयपुर.मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी (MLSU) के कुलपति को लेकर भाजपा एक बार फिर से सड़क पर उतरी गई है. कुलपति की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उदयपुर कलेक्ट्रेट के बाहर भाजपा ने जमकर विरोध प्रदर्शन (BJP protest against VC of MLSU) किया. इस दौरान कलेक्ट्रेट के दूसरी तरफ एनएसयूआई के कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे. इसके बाद माहौल गरमाने लगा. आनन-फानन में भूपालपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
भाजपा के सुखाड़िया विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. अमेरिका सिंह को लेकर चल रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच बीजेपी पदाधिकारी और एनएसयूआई कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए. दोनों ही संगठनों के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. बढ़ते हंगामे के बाद पुलिसकर्मियों ने बीजेपी पदाधिकारियों को रोक दिया और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्रेट गेट के अंदर घुसा दिया.
पढ़ें:नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह की अध्यक्षता में सुखाड़िया विश्वविद्यालय में हुई सीओडी की महत्वपूर्ण बैठक
दरअसल पिछले 1 महीने से सुखाड़िया विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. अमेरिका सिंह और रजिस्ट्रार के विवाद मामले में बीजेपी वीसी को हटाने के लिए धरना दे रही है. सोमवार को कलेक्ट्रेट गेट के सामने बीजेपी पदाधिकारी धरना दे रहे थे. इसी दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता कोर्ट चौराहे से कलेक्ट्रेट आ पहुंचे. मोहित नायक के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पदाधिकारियों को देखकर वीसी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. वे नगर निगम से चंपाबाग को लौटाने के लिए नारेबाजी कर रहे थे.
पढ़ें:उदयपुर: मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में IQAC की बैठक, नैक एसएसआर अपलोड करने की तैयारी में विवि
भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली ने बताया कि जिस तरह से कुलपति की कार्यशैली है, वह जायज नहीं है. यूनिवर्सिटी में हुए विवाद के बाद राज्यपाल ने एक जांच कमेटी बनाई है, लेकिन उसने भी अभी तक कोई रिपोर्ट या जांच नहीं की. इससे पूरे मामले पर पानी फिरता नजर आ रहा है.