उदयपुर:झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना वायरस के कुल 634 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 583 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 571 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में उदयपुर में अब केवल कोरोना वायरस के 49 एक्टिव केस ही बचे हैं.
उदयपुर में शुक्रवार को कोरोना वायरस का एक और मरीज सामने आया है. इसके बाद उदयपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 634 पर पहुंच गई है. शुक्रवार को संक्रमित आया मरीज उदयपुर के सेक्टर 11 का रहने वाला है. जिसे चिकित्सा विभाग ने कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया है, तो साथ ही उसके संपर्क में आए लोगों को भी क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें:SPECIAL: कोटा में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, 7 दिन में मिले केवल 12 केस
उदयपुर में अब तक कुल 634 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों में से 583 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 571 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इसके साथ ही अब उदयपुर में कोरोना वायरस के केवल 47 केस ही एक्टिव हैं. जिनका उपचार जारी है. ऐसे में प्रदेश में रिकवरी के मामले में उदयपुर टॉप 3 शहरों में शामिल हो गया है. वहीं उदयपुर के चिकित्सा विभाग न रैंडम सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं. जिससे की जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके.
प्रदेश की बात करें तो शुक्रवार को 299 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव आंकड़ा बढ़कर 14156 हो गया. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 667643 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 650510 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2977 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.