राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: 50 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 2938 पर

उदयपुर में शुक्रवार को 50 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों का संख्या बढ़कर 2938 पहुंच गई है. अब तक 43 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. प्रशासन की तरफ से उदयपुर में 18 सेंटर बनाए गए हैं. जहां कोई भी व्यक्ति अपनी जांच करवा सकता है.

corona death in udaipur,  corona positive
उदयपुर में 50 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने

By

Published : Sep 4, 2020, 10:33 PM IST

उदयपुर. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को 50 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2938 पहुंच गई है. अब तक जिले में कोरोना से 43 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें:Special : कोरोना की जकड़ में प्रदेश भाजपा...'हल्ला बोल' कार्यक्रम में अब नहीं होगा हल्ला!

शुक्रवार को आए संक्रमित मरीजों में से 8 कोरोना वॉरियर्स हैं. जबकि 22 मरीज ऐसे हैं जो पूर्व में किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आ चुके थे. 20 नए स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग ने कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. साथ ही सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

बता दें कि लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनजर उदयपुर में जिला प्रशासन की तरफ से रैंडम सैंपलिंग के साथ ही डोर टू डोर सर्वे भी शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही उदयपुर में कोरोना की जांच के लिए 18 स्थानों पर सेंटर बनाए गए हैं. जहां कोरोना वायरस के लक्षण होने पर शहर का कोई भी व्यक्ति जाकर अपनी जांच करवा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details