राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर : गुजरात नंबर की कार से डेढ़ करोड़ की हवाला राशि बरामद...सीट के नीचे बना रखी थी अलमारी, 3 गिरफ्तार

उदयपुर में पुलिस ने हवाला का डेढ़ करोड़ रुपया बरामद किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर गुजरात नंबर की एक कार से यह रुपया बरामद किया. आरोपियों ने राशि छुपाने के लिए कार की सीट के नीचे अलमारी बना रखी थी.

डेढ़ करोड़ की हवाला राशि
डेढ़ करोड़ की हवाला राशि

By

Published : Aug 25, 2021, 2:35 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 2:52 PM IST

उदयपुर.लेक सिटी उदयपुर में बुधवार को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने गुजरात नंबर की एक कार से हवाला की डेढ़ करोड रुपए की राशि बरामद की है. उदयपुर की घंटाघर थाना पुलिस को मुखबिर के जरिये हवाला के रूपयों की इतनी बड़ी खेप की सूचना मिली थी. सूचना के मुताबिक गुजरात नंबर की गाड़ी में करोड़ों का कैश होने की बात सामने आई थी.

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया. घंटाघर थाना अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि मोचीवाड़ा के पास पुलिस को सूचना मिली. सूचना के मुताबिक पैसों से भरी इस कार में 3 व्यक्ति सवार थे. पुलिस ने कार को ढूंढ निकाला. कार की तलाशी ली गई तो सीट के नीचे करीब डेढ़ करोड़ के नोट अलग अलग पैकेट में बंधे हुए रखे थे. रुपयों के बारे में कार में सवार लोगों से पूछताछ की गई.

पढ़ें-कचरे को लेकर विवाद: चूरू सभापति पति ने आबकारी विभाग कार्मिकों को दी तबादले की धमकी...Video हुआ Viral!

पुलिस पूछताछ में कार सवारों ने बताया कि पैसा हवाला का है. जिसे वे लोग अहमदाबाद हेड ऑफिस ले जा रहे थे. कार में नोटों को छुपाने के लिए इन लोगों ने पिछली सीट के नीचे अलमारी जैसा बक्सा बनाया हुआ था. इसी बक्से में पैकेटों में नोटों के बंडल रखे गये थे. पुलिस ने पैकेटों को खोलकर देखा तो 10 पैकेट अलग-अलग नोटों के मिले.

इस पूरी राशि को जब गाड़ी से बाहर निकालकर गिना गया तो यह 1 करोड़ 48 लाख 50 हजार रुपये निकले. फिलहाल ये आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है. सवाल यह कि उदयपुर के रास्ते हवाला का यह कारोबार कब से हो रहा है. पैसा किसने भेजा और यह किसे डिलेवर होना था. जाहिर है कि पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है.

Last Updated : Aug 25, 2021, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details