उदयपुर. प्रदेश में लगातार कोरोना वैक्सीनेशन का दौर जारी है. उदयपुर समेत प्रदेश के हर जिले में टीकाकरण अभियान के तहत लोग बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगवा रहे हैं. कुछ लोग टीका लगाने के बाद भी पॉजिटिव आ रहे हैं.
आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल लाखन पोसवाल और डॉ. आरएल सुमन ने बताया कि विश्व में चार वैक्सीन से टीका लग रहा है. इन सभी पर रिसर्च हो चुकी है. जिससे यह प्रूफ हो चुका है कि यह कोरोना से मृत्यु से बचाती है. इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ग्रसित है तो उसे अधिक गंभीर होने से बचाती है. जो एसिंप्टोमेटिक पॉजिटिव केस हैं, वह कोरोना वैक्सीन लगने के बाद भी पॉजिटिव हो सकते हैं. कोरोना वैक्सीन सेकंड डोज लग जाने के 15 दिन बाद फुल प्रोटेक्शन देती है.