राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सेकंड डोज लग जाने के 15 दिन बाद फुल प्रोटेक्शन देती है वैक्सीन

उदयपुर समेत प्रदेश के हर जिले में टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है. आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल लाखन पोसवाल और डॉ. आरएल सुमन ने बताया कि विश्व में चार वैक्सीन से टीका लग रहा है. इन सभी पर रिसर्च हो चुकी है. जिससे यह प्रूफ हो चुका है कि यह कोरोना से मृत्यु से बचाती है. इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ग्रसित है तो उसे अधिक गंभीर होने से बचाती है.

आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल लाखन पोसवाल से बातचीत, डॉ. आरएल सुमन ने दी राय, corana Vaccination Udaipur
कोराना वैक्सीनेशन उदयपुर

By

Published : Apr 3, 2021, 5:46 PM IST

उदयपुर. प्रदेश में लगातार कोरोना वैक्सीनेशन का दौर जारी है. उदयपुर समेत प्रदेश के हर जिले में टीकाकरण अभियान के तहत लोग बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगवा रहे हैं. कुछ लोग टीका लगाने के बाद भी पॉजिटिव आ रहे हैं.

कोराना वैक्सीनेशन पर डॉक्टों से बातचीत

आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल लाखन पोसवाल और डॉ. आरएल सुमन ने बताया कि विश्व में चार वैक्सीन से टीका लग रहा है. इन सभी पर रिसर्च हो चुकी है. जिससे यह प्रूफ हो चुका है कि यह कोरोना से मृत्यु से बचाती है. इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ग्रसित है तो उसे अधिक गंभीर होने से बचाती है. जो एसिंप्टोमेटिक पॉजिटिव केस हैं, वह कोरोना वैक्सीन लगने के बाद भी पॉजिटिव हो सकते हैं. कोरोना वैक्सीन सेकंड डोज लग जाने के 15 दिन बाद फुल प्रोटेक्शन देती है.

पढ़ें:ग्रेटर निगम में 500 स्थानों पर लगेंगे निशुल्क कोरोना वैक्सीन शिविर, घर-घर पहुंचाया जाएगा निमंत्रण पत्र

इसलिए अधिक से अधिक लोग टीका लगवाएं जिससे अपने आप को सुरक्षित रख सकें. वैक्सीनेशन के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग रखें और मास्क लगाकर ही बाहर निकलें. क्योंकि लगातार मौसम के परिवर्तन का दौर जारी है. उन्होंने कहा कि इस बदलते मौसम में जहां सर्दी जुखाम और अन्य खांसी हो तो अस्पताल में दिखाएं. साथ ही बुखार होने पर अपना टेस्ट करवाएं. वहीं डॉ. आरएल सुमन ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को आगे आकर लगवाएं जिससे संक्रमण से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के दो डोज लगने के बाद प्रोटेक्शन बनता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details