राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी: CM गहलोत - Rajasthan News

श्रीगंगानगर के पदमपुर अनाज मंडी में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार ने आमजन के लिए बहुत अच्छा कार्य किया है. यह सरकार आमजन की सरकार है. साथ ही उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

CM Ashok Gehlot on Sriganganagar tour,  Rahul Gandhi on Sriganganagar tour
श्रीगंगानगर में किसान महापंचायत

By

Published : Feb 12, 2021, 8:43 PM IST

श्रीगंगानगर.कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार से दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान के हनुमानगढ़ और गंगानगर पहुंचे. इस दोरान उन्होंने किसानों के समर्थन में अपनी बात रखी. पदमपुर अनाज मंडी में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार ने आमजन के लिए बहुत अच्छा कार्य किया है. यह सरकार आमजन की सरकार है.

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना का मुकाबला किया और किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया. राजस्थान में कोरोना काल में आमजन को मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई. आज राजस्थान करीब-करीब कोरोना मुक्त है और नए केस कम आ रहे हैं. गहलोत ने आह्वान किया कि आमजन पूर्ण वैक्सीनेशन होने तक मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें.

श्रीगंगानगर का चहुंमुखी विकास हुआ है : गहलोत

मुख्यमंत्री ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीगंगानगर में पानी की कमी आने नहीं दी जाएगी. आगामी नहरबंदी को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं कर ली जाएगी ताकि पानी की कमी नहीं रहे. उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ का चहुंमुखी विकास हुआ है और राज्य सरकार आने वाले समय में श्रीगंगानगर को विकसित करने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी.

पढ़ें-राहुल गांधी का पीलीबंगा और पदमपुर दौरा...PM मोदी पर किया कटाक्ष, कहा- हिंदुस्तान के किसानों के सामने अंग्रेज नहीं टिक पाए, मोदी कौन हैं

कोरोना ने करोड़ों लोगों को प्रभावित किया: राहुल

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान सम्मेलन में कहा कि कोरोना ने देश में करोड़ों लोगों को प्रभावित किया. हर परिवार को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया. उन्होंने राजस्थान सरकार को कोरोना काल में बेहतरीन कार्य करने के लिये धन्यवाद दिया और मुख्यमंत्राी गहलोत के नेतृत्व की प्रशंसा की.

कोरोना काल में देश की आर्थिक स्थिति कमजोर हुई: राहुल

गांधी ने कहा कि कोरोना काल में देश की आर्थिक स्थिति कमजोर हुई. छोटे दुकानदार, मजदूर और कृषक वर्ग ने शॉक ऑब्जर्वर का काम किया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब सभी चीजें बंद हो गई थी, तब देश को और देश की आर्थिक स्थिति को किसान, मजदूर और छोटे व्यापारियों ने चलाया. इस सम्मेलन को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details