श्रीगंगानगर. जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद ने गुरुवार को अपने ही कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान कर्मचारी फोन पर व्यस्त मिला तो कलेक्टर ने कर्मचारी को फटकारा. जिला कलेक्टर के इस औचक निरीक्षण के चलते कार्यालयों में कई तरह की अव्यवस्थाएं देखने को मिली. जिसको लेकर कलेक्टर संतुष्ठ नजर नहीं आए. जिला कलेक्टर ने 4 जुलाई को कार्यालय का कार्यभार संभाला था. इसके बाद से कलेक्टर जिले का दौरा कर रहे हैं. जिला कलेक्टर जिले की सामाजिक और भौगोलिक परिस्थितियों को समझने का प्रयास कर रहे हैं.
कलेक्टर ने कार्यालय में कामकाज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. कलेक्टर जब एसडीएम के पीए वाले कक्ष में पहुंचे तो वहां शिक्षा विभाग का एक कर्मचारी फोन पर व्यस्त मिला. शिक्षा विभाग का यह कर्मचारी प्रतिनियुक्ति पर पिछले कई सालों से नियुक्त है. कर्मचारी को कलेक्टर ने जमकर फटकार लगाई.
पढ़ें:केशवरायपाटन में सरकारी कार्यालयों का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण