श्रीगंगानगर.जिले में राशन उपभोक्ताओं को इस महीने के राज्य और केंद्र सरकार के कोटे का गेहूं के साथ चना दाल उचित मूल्य दुकानों पर 1 मई से उपलब्ध करवाया जाएगा. उपभोक्ताओं को बार-बार डिपो पर ना आना पड़े और गफलत की स्थिति ना बने इसलिए जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी ने मई महीने का गेहूं पहले तारीख से ही वितरित करने का सुझाव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के उच्च अधिकारियों को दिया था.
बता दें कि इसी में पीडीएस के गेहूं वितरण पर चर्चा हुई. पहले प्रस्तावित था कि मई महीने के गेहूं का अप्रैल अंत तक वितरण शुरू कर दिया जाएगा. इस पर जिला रसद अधिकारी ने अधिकारियों को अवगत करवाया की सभी चना दाल उपलब्ध होने में 5 दिन लगेंगे. ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं को दाल लेने के लिए दूसरी बार डिपो पर आना पड़ेगा, जिससे आवाजाही बढ़ने से सोशल डिस्टेंसींग नहीं रह पाएगा. इसके लिए 1 मई से ही गेहूं और चना दाल का वितरण राशन डिपूओ पर किया जाना चाहिए.