राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागरिक की पहचान से मुकरा पाकिस्तान, घुसपैठिए का शव लेने से किया इनकार - rajasthan latest hindi news

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. भारतीय सीमा की सुरक्षा में डटे बीएसएफ के जवान जब घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर घुसपैठ करने वाले पाक घुसपैठियों को ढेर कर देते हैं, तो पाक रेंजर्स इन्हें अपना नागरिक बताने से भी इनकार कर देते हैं.

pakistan refuses to take intruders corpse, jaipur latest hindi news
नागरिक की पहचान से मुकरा पाकिस्तान...

By

Published : Mar 9, 2021, 2:50 PM IST

श्रीगंगानगर. भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. भारतीय सीमा की सुरक्षा में डटे बीएसएफ के जवान जब घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर घुसपैठ करने वाले पाक घुसपैठियों को ढेर कर देते हैं, तो पाक रेंजर्स इन्हें अपना नागरिक बताने से भी इनकार कर देते हैं. ताजा मामला जिले की अनूपगढ़ अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ा है, जहां शुक्रवार को पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश करते समय मारे गए पाक घुसपैठी का शव अब पाकिस्तान रेंजर्स लेने से इंकार कर रहे हैं, जिसके चलते मंगलवार को भी उसका अंतिम संस्कार नहीं हो सका. शव पाक को सौंपने के संबंध में पाक रेंजर्स के साथ बीएसएफ के अधिकारियों की तीन बार फ्लेग मीटिंग हो चुकी है, लेकिन पाक रेंजर्स ने शव को लेने से इनकार कर दिया है.

पढ़ें:श्रीगंगानगर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश, BSF ने युवक को किया ढेर

भारतीय सीमा में घुसपैठ की फिराक में मारे गए इस पाक घुसपैठिए को पाकिस्तान रेंजर्स अपना नागरिक नहीं होने की बात कहते हुए शव लेने से इनकार कर दिया. बीएसएफ अधिकारियों ने मामले को रक्षा मंत्रालय के पास भेज दिया है. रक्षा मंत्रालय की ओर से अब दिल्ली में स्थित पाकिस्तान के दूतावास के माध्यम से घुसपैठिए का शव को सौंपने का प्रयास किया जा रहा है. शव का शनिवार को ही पोस्टमार्टम करवा दिया गया था. अंतिम संस्कार की अनुमति नहीं मिलने के कारण शव को वापस मोर्चरी में रखवा दिया गया. इस मामले में सोमवार को भी बीएसएफ को उच्च अधिकारियों से कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ. शुक्रवार रात्रि को बीएसएफ की 104वीं बटालियन की कैलाश पोस्ट पर शेरपुरा की तरफ पिलर नंबर 28 और 29 के बीच से एक घुसपैठिया भारतीय सीमा में 0 लाइन पार कर तारबंदी के पास पहुंच गया था, जिस पर ड्यूटी पर तैनात जवानों ने उसे ललकारा और रुकने को कहा. लेकिन, नहीं रुकने पर जवानों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. पाकिस्तान रेंजर्स के साथ बीएसएफ की कई दौर की फ्लैग मीटिंग में उन्होंने ना केवल पाक घुसपैठ की बात को स्वीकार किया. बल्कि, इस घुसपैठिए को पाक नागरिक मानने से भी इंकार कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details