राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: बार एसोसिएशन चुनाव में कांटे की टक्कर - sriganganagar news

श्रीगंगानगर बार संघ चुनाव के लिए इस बार कांटे का मुकाबला है. अध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष विजय रेवाड़ एक बार फिर ताल ठोक रहे हैं. वहीं पूर्व उपाध्यक्ष सीता राम बिश्नोई उन्हें टक्कर देने की पूरी तैयारी में है. मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है.

bar association election,  sriganganagar news
श्रीगंगानगर में बार एसोसिएशन चुनाव

By

Published : Dec 15, 2020, 3:01 AM IST

श्रीगंगानगर. बार संघ चुनाव के लिए इस बार कांटे का मुकाबला है. अध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष विजय रेवाड़ एक बार फिर ताल ठोक रहे हैं. वहीं पूर्व उपाध्यक्ष सीता राम बिश्नोई उन्हें टक्कर देने की पूरी तैयारी में है. एक-एक वोट के लिए जद्दोजहद जारी है. बार संघ से जुड़े मतदाताओं कि माने तो मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. प्रत्याशी ही नहीं उनके समर्थकों में भी जबरदस्त उत्साह है.

श्रीगंगानगर में बार एसोसिएशन चुनाव

चुनाव अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद के लिए दो-दो प्रत्याशी मैदान में हैं. अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष विजय रेवाड़ की टक्कर पूर्व उपाध्यक्ष सीता राम बिश्नोई से है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर ब्रह्मदेव के सामने कुलदीप कुमार हैं. मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए 3 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें एक मतदान केंद्र पर 1 से 200 क्रमांक तक के मतदाता मतदान करेंगे.

पढ़ें:सौर ऊर्जा को बैटरी में परिवर्तित करने पर करें फोकस...राजस्थान को होगा बड़ा फायदा : बीडी कल्ला

विशेष मतदान केंद्र वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए होगा. जिससे इन लोगों को परेशानी नहीं हो तथा कोविड-19 पालना भी हो सके. वहीं इसके अलावा दो अन्य मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दो मतदान केंद्र बार संघ विश्राम गृह और बाहर संघ के मीटिंग हाल में बनाये गए हैं. बार संघ विश्राम गृह में क्रमांक संख्या 201 से 700 तक तथा बार संघ के मीटिंग हॉल में क्रमांक संख्या 701 से 1264 तक के मतदाता मतदान कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details