श्रीगंगानगर. रेलवे पटरियों से पर बसा वार्ड दो शहर की मुख्यभाग से कटा हुआ है. लेकिन जब बात चुनाव और वोट लेने की आती है, तो सभी नेता वार्ड के लोगों से विकास के बड़े-बड़े वायदे करके वोट ले लेते हैं.
चुनाव जीतने के बाद विकास करवाना तो दूर, यहां आकर वार्ड की कोई सुध तक लेना नहीं चाहता है. वार्ड नंबर दो, देव नगर एरिया दो हिस्सों में बंटा हुआ है. यहां के लोगों की मुख्य समस्या ना केवल सड़क, पानी, बिजली व सफाई है, बल्कि घरों में पानी निकासी की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं होने से लोग बहुत परेशानियां झेल रहे हैं. इस वार्ड में अधिकतर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग हैं. जो जिंदगी जीने के लिए रोजमर्रा की उलझनों में उलझे रहते हैं. वार्ड के अधिकतर लोग काम की तलाश में बाहर से आकर बसे हुए हैं.
यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: पाली में बागी बिगाड़ सकते हैं भाजपा का 'खेल', तो पार्टी ने बनाया ये एक्शन प्लान
करीब 2850 वोटों वाले इस वार्ड दो में प्रत्याशियों की बात करें, तो यहां कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशियों सहित 4 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में है. वार्ड 2 में कांग्रेस से अनूप सिंह बाजवा प्रत्याशी है, तो वहीं भाजपा से जयप्रकाश दुबे चुनाव मैदान में है. इसके अलावा चार निर्दलीय प्रत्याशियों में एक सेवानिवृत्त कर्मचारी सीताराम शर्मा चुनाव लड़ रहे है.