श्रीगंगानगर. जिले के मुकलावा थाना क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की युवती के परिजनों ने पीट-पीटकर घायल कर दिया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवती के घरवालों ने युवती का अगवा किया और फिर उसे लाठियों से पीट कर घायल कर दिया. मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर युवती के पिता-पुत्री सहित 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल, पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार घटना मुकलावा थाना क्षेत्र के सिंहनगर कस्बे का है. जहां 14 दिसंबर की रात को अंधेरे में प्रेमिका से मिलने गए युवक को युवती के परिजनों ने पकड़ लिया और लाठियों से पीट-पीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद युवक का श्रीगंगानगर में इलाज चल रहा था. वहीं, गुरुवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.