श्रीगंगानगर. बड़े घरों के युवकों को अपने जाल में फांस कर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले एक गिरोह का सूरतगढ़ सिटी थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है. हनी ट्रैप के इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
सिटी थाना अधिकारी निकेत पारीक ने बताया कि डबली राठान के राकेश कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि वह अपने दोस्त के साथ किसी काम से सूरतगढ़ आया था. मंगलवार दोपहर को उसके दोस्त का फोन आया कि उसे सूरतगढ़ के वार्ड नंबर 1 में किसी महिला ने बंधक बना लिया है. छोड़ने की एवज में 2 लाख की मांग कर रही है.