राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: हनीट्रैप मामले में महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार - sriganganagar honey-trap case

श्रीगंगानगर में हनी ट्रैप मामले में एक महिला समेत चार लोग गिरफ्तार हुए हैं. आरोपियों पर एक महिला को बंधक बनाने और उसे छोड़ने के बदले 2 लाख रुपए की मांग करने का आरोप है.

sriganganagar crime news, श्रीगंगानगर खबर

By

Published : Aug 21, 2019, 7:07 PM IST

श्रीगंगानगर. बड़े घरों के युवकों को अपने जाल में फांस कर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले एक गिरोह का सूरतगढ़ सिटी थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है. हनी ट्रैप के इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

हनीट्रैप मामले में महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार

सिटी थाना अधिकारी निकेत पारीक ने बताया कि डबली राठान के राकेश कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि वह अपने दोस्त के साथ किसी काम से सूरतगढ़ आया था. मंगलवार दोपहर को उसके दोस्त का फोन आया कि उसे सूरतगढ़ के वार्ड नंबर 1 में किसी महिला ने बंधक बना लिया है. छोड़ने की एवज में 2 लाख की मांग कर रही है.

यह भी पढ़ें:अवैध हथियार तस्करी पर लगाम लगाने के लिए जयपुर पुलिस ने बनाई स्पेशल टीम

सूचना मिलने पर थाने के एसआई करतार सिंह व एएसआई धर्मेंद्र सिंह पुलिस जाब्ते के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे और बंधक बनाई युवक को मुक्त करवाकर मौके से रजनी नामक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि आरोपी महिला पूर्व में भी हनीट्रैप और वेश्यावृत्ति के मामले में गिरफ्तार की जा चुकी है. सिटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details