श्रीगंगानगर.चूरू जिले के सरदारशहर थाने में 3 जुलाई को पुलिसकर्मियों ने चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को अवैध हिरासत में रखा था, जिसकी 6 जुलाई को मौत हो गई. इसके बाद से यह मामला गर्माता जा रहा है. इस मामले में अब दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बर्खास्त करने की मांग उठने लगी है.
इसी क्रम में श्रीगंगानगर में अखिल भारतीय युवा नायक महासभा के सदस्यों ने शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मृतक की भाभी ने अब पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके देवर को पुलिस घर में घुसकर जबरन जीप में डालकर थाने ले गई थी. इसके बाद पुलिस ने उसके देवर को जबरदस्ती 5-6 दिन तक अवैध रूप से पुलिस हिरासत में रखकर रोजाना पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई.