सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).लोकसभा के सियासी जमीन को साधने राजस्थान पहुंचेकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सूरतगढ़ में सभा करते हुए चुनावी शंखनाद किया. इस सभा के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने आमजन से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि मेरी सरकार के काम पर ठप्पा तभी लगेगा, जब आप लोग 'राहुलजी' को जिताएंगे.
मेरे काम पर ठप्पा तब लगेगा जब आप राहुल जी को जिता दोगेः अशोक गहलोत - Rahul Gandhi
लोकसभा के सियासी जमीन को साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी शंखनाद किया. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि 'मेरी सरकार के काम पर ठप्पा तभी लगेगा, जब आप 'राहुलजी' को जिताएंगे....
उन्होंने सभा के दौरान कहा कि क्षेत्र और राज्य के विकास की जिम्मेदारी आप लोग मुझ पर छोड़ दीजिए. विकास के काम में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हम जो भी वादे करते हैं उसे पूरा जरूर करते हैं. आप लोग कांग्रेस और भाजपा की सरकारों का तुलना करके देख सकते हैं. गहलोत ने कहा कि राज्य में सरकार बनने के दो दिन के भीतर हमने किसान कर्जमाफी का एलान कर दिया. इसके बाद से लगातार किसानों की कर्जमाफी हो रही है. जबकि, भाजपा ने 50 हजार रुपए का कर्जमाफ करने का जो वादा किया था, उसे पूरा करने के लिए 8 से 9 महीने लगा दिए. इसके बाद भी वादा पूरा नहीं हो पाया.
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने सारे झूठे वादे किए. सभा के दौरान गहलोत ने सरकार बनने के बाद किए गए विकास के कार्यों को गिनाते हुए कहा कि मेरी सरकार की ओर से किए गए काम पर ठप्पा तभी लगेगा. जब आप लोग 'राहुलजी' को जिताएंगे. गहलोत ने कहा कि जिस तरह से राज्य में विकास के कार्य हो रहे हैं, इसी प्रकार से केंद्र में भी काम हो, उसके लिए कांग्रेस कोजिताना होगा. उन्होंने कहा कि देश में गरीबी को मिटाने के लिए राहुल गांधी ने कदम उठाया है कि हर व्यक्ति की न्यूनतम आय निश्चित हो. इस क्रांतिकारी सोच के साथ राहुल मैदान में उतरे हैं. उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस आपकी अपनी पार्टी है, आपको इस सीट पर जीत दिलानी होगी. मुझे पूरा यकीन है कि ऐसा ही होगा.