श्रीगंगानगर. नगर परिषद सभापति पद के लिए भाजपा में तीन दावेदारों के बीच दौड़ शुरू हो चुकी है. भाजपा की तरफ से तीन नामांकन भरे गए हैं. जिसमें पूर्व उपसभापति अजय दावड़ा की पत्नी नीलू दावड़ा, पूर्व पार्षद पवन गॉड की पत्नी बबीता गॉड व पूर्व पार्षद भरत मेयर की पत्नी नैनी मैयर ने सभापति उम्मीदवार के लिए नामांकन किया है.
खरीद-फरोख्त का काम कांग्रेस का है, बोर्ड तो भाजपा ही बनाएगी भारतीय जनता पार्टी की तरफ से चुनाव समन्वयक बनाए गए कोटा के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल की निगरानी में नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी की. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से तीन नाम सभापति के आने के बाद अब इस बात पर सहमति बनेगी कि सभापति पद का उम्मीदवार कौन रहेगा.
यह भी पढ़ें- यहां बीजेपी और कांग्रेस ने 'छोटे सरकार' की दावेदारी पर ठोकी ताल, फैसला 26 नवंबर को...
भाजपा में भले ही सभापति पद के लिए तीन नामांकन भरे गए हैं लेकिन बहुमत के आंकड़े से दूर होने के बावजूद भी भाजपा नेता बोर्ड बनाने के दावे कर रहे हैं. निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 24 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
ऐसे में पार्टी को बहुमत के आंकड़े के लिए नो पार्षदों की जरूरत है. ईटीवी भारत ने भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने चुनाव समन्वयक बनाकर भेजे पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल से खास बातचीत की. प्रहलाद गुंजल ने बताया कि भाजपा की तरफ से सभापति पद के लिए तीन नामांकन किए गए हैं, जिनमें सहमति से किसी एक नाम को अंतिम किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- उदयपुर में Mayor चुनाव के लिए बीजेपी ने गोविंद सिंह टाक तो कांग्रेस ने अरुण टाक पर लगाया दांव
उन्होंने कहा कि पूर्व में जिस प्रकार के परिस्थितियां बनी थीं. इस बार पार्टी में ऐसा नहीं होगा और पार्टी बोर्ड बनाएगी. प्रहलाद गुंजल ने कहा कि कांग्रेस सत्ता का दुरुपयोग कर रही है, यही वजह है कि निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद 5 दिन का अंतराल में सभापति का चुनाव करवाने का समय निर्धारित किया गया है. ताकि इस दौरान खरीद-फरोख्त और सत्ता का दुरुपयोग किया जा सके. ईटीवी भारत के तीखे सवालों का गुंजल ने सीधा जवाब दिया.