श्रीगंगानगर.कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान संवाद करने पदमपुर में किसानों के बीच पहुंचे, तो वहीं किसानों से किए वादों को पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन कर उनके दौरे का विरोध प्रकट किया.
भारतीय जनता पार्टी ने बींझवायला में सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया. यज्ञ में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की. जिससे वे अपने घोषणापत्र के प्रमुख वादे लागू करके प्रदेश की जनता को राहत प्रदान करें. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया.
जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड ने कहा कि राहुल गांधी और अशोक गहलोत ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि 10 दिनों में प्रदेश के किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ कर दिया जाएगा और बेरोजगारों को 3500 रुपये प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा है, लेकिन 800 दिनों के बाद भी वादे पुरे नहीं किए और बिजली की दरों में भारी बढ़ोतरी कर जनता को त्रस्त किया है. जिलाध्यक्ष ने कहा जिले में सिंचाई व्यवस्था ठप है. अपराधिक गतिविधियां पूरे राजस्थान में बढी है.