राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर : करंट से मजदूर की मौत, ठेकेदार और मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप

सीकर में गुरुवार को करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. मामले में मजदूर के परिजनों ने ठेकेदार और मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज हो गया है. जांच के बाद ही पूरी स्थिति सामने आएगी.

करंट से मजदूर की मौत, Labourer dies of electrocution
करंट से मजदूर की मौत

By

Published : Aug 13, 2020, 1:12 PM IST

सीकर. शहर के राधाकिशनपुरा इलाके में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ने ठेकेदार और मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया और शव उठाने से इनकार कर दिया. बाद में पुलिस की समझाइश से मामला शांत हुआ.

करंट से मजदूर की मौत

जानकारी के मुताबिक के राधाकिशनपुरा में ओमप्रकाश एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था. यहां काम करते वक्त एक करंट लगने से उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को एसके अस्पताल मोर्चरी में रखवाया, लेकिन यहां पर उसके काफी परिजन पहुंच गए और उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया.

पढ़ेंः: हिस्ट्रीशीटर सत्या हथियार समेत गिरफ्तार, अवैध वसूली के लिए की थी फायरिंग

परिजनों का कहना था कि ठेकेदार और मकान मालिक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. बाद में पुलिस के अधिकारी यहां पहुंचे और समझाइश की. पुलिस ने मकान मालिक और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके बाद ही परिजनों ने वहां से शव उठाया. पुलिस का कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज हो गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की जाएगी. जांच के बाद ही पूरी स्थिति सामने आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details