राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में शातिर ठग और ब्लैकमेलर दंपती गिरफ्तार, नौकरी के नाम पर देते थे झांसा - राजस्थान न्यूज़

सीकर की उद्योगनगर थाना पुलिस ने एक शातिर ब्लैकमेलर दंपती को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पति-पत्नी नौकरी के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर पैसे ऐंठते थे और बाद में अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी करते थे. पढ़ें पूरी खबर.

Sikar crime news, सीकर ब्लैकमेलर दंपती गिरफ्तार
सीकर में शातिर ब्लैकमेलर दंपती गिरफ्तार

By

Published : Feb 12, 2021, 12:44 PM IST

सीकर. उद्योग नगर थाना पुलिस ने शातिर महिला को गिरफ्तार किया है जो कई मामलों में वांछित चल रही थी. इसके साथ-साथ दो मामलों में महिला का पति भी शामिल था पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है जबकि महिला को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें:राजस्थान में निजी स्कूलों को 100 फीसदी फीस दिए जाने वाले SC के फैसले पर अभिभावकों में रोष, आदेश बदलने की अपील

उद्योग नगर थाना प्रभारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि नागौर के अड़कसर गांव की रहने वाली सुनीता उर्फ केसर नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया है. उसने 3 साल पहले सीकर के एक दुकानदार को पैसे लेने के लिए घर बुलाया और उसके बाद वहां उसे बंधक बना लिया. महिला के साथ दो व्यक्ति और थे उन्होंने दुकानदार से मारपीट की और उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना ली. लोगों ने दुकानदार से तीन लाख 50 हजार रुपए भी हड़प लिए.

सीकर में शातिर ब्लैकमेलर दंपती गिरफ्तार

इस घटना के बाद से ही महिला फरार चल रही थी इस दौरान वह सीकर में ही एक युवक से सेकंड ग्रेड अध्यापक की नौकरी लगाने के नाम पर भी ठगी कर चुकी थी. इसके लिए महिला ने 3 लाख रुपए लिए थे. इसके साथ साथ वह एक युवक से शेखावाटी यूनिवर्सिटी में एलडीसी की नौकरी लगाने के नाम पर भी ठगी कर चुकी थी.

पढ़ें:राजसमंद: खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

ठगी की वारदातों में उसका पति कानाराम भी शामिल था पुलिस ने उसको भी गिरफ्तार कर लिया और जेल भिजवा दिया है. पुलिस का कहना है कि महिला से पूछताछ की जा रही है और अन्य वारदातों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details