सीकर. मौका गुरु पूर्णिमा का था, जब सरकारी अध्यापक पद से सेवानिवृत्त मां के लिए बेटे ने दिल्ली से हेलिकॉप्टर मंगवाया. मां-पापा सहित बहन कुमारी सुनील को जॉय राइड करवाई (Joy Ride For Family by Sikar Boy). इस दौरान मां के सरकारी स्कूल से लेकर पूरे गांव में हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई. सरप्राइज यहीं खत्म नहीं हुआ बल्कि बेटे ने तो मानो चौंकाने का पूरा मन बना लिया था. मां को चांद और मंगल ग्रह पर प्लॉट गिफ्ट करने के साथ लग्जरी गाड़ी भी तोहफे में दी (Son gift on Guru Purnima 2022) .रिटायरमेंट के इस सेलिब्रेशन और होनहार बेटे की गांव ही नहीं, पूरे इलाके में चर्चा हो रही है.
सीकर का श्रवण कुमार:लक्ष्मणगढ़ के घस्सू गांव स्थितसरकारी स्कूल में टीचर मां विमला देवी के रिटायरमेंट डे को यादगार बनाने की प्लानिंग अरविंद ने महीनों पहले कर ली थी. और इस खास दिन पूरे परिवार को चौंकाने के लिए बेटे ने 8 लाख खर्च कर दिल्ली से हेलिकॉप्टर मंगवाया. इसके लिए खासतौर पर अपने खेत में ही हेलीपैड तैयार करवाया. मां को थार गाड़ी के साथ ही चांद और मंगल ग्रह पर प्लॉट भी गिफ्ट किया. इस दौरान हेलिकॉप्टर देखने के लिए गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. अपने बेटे से मिले अद्भुत तोहफे से मां विमला देवी भावुक हो गईं. उन्होंने बताया कि हेलिकॉप्टर राइड, गिफ्ट में थार गाड़ी, मार्स और मून पर जमीन सब कुछ सरप्राइजिंग है. आज खुशी है कि बेटे को जो संस्कार दिए उसका नतीजा इस रूप में मिल रहा है.