खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला में पिछले माह कपड़ों के शोरूम पर फायरिंग करने के बाद वाट्सएप कॉलिंग कर बीस लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में तीन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने विक्रम गुर्जर, सदाम हुसैन और राजेश को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.
थाना अधिकारी घासीराम ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 अक्टूबर को कैलाश मोदी ने मामला दर्ज करवाया था. दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक कैलाश के पोते के मोबाईल नंबर पर व्हाट्सएप पर मोबाईल नंबर 97450458967 से फोन आया. पोते ने दादा कैलाश से बात कराई तो बदमाशों ने जान से मारने कि धमकी दी. फोन काटा तो तीन-चार बार फोन कर दिया.
उन्होंने कैलाश से 20 लाख रूपये की मांग की. 28 सितम्बर को कैलाश के श्रीबालाजी शोरूम पर दस लाख की फिरौती मांगने के लिए कैलाश के पोते भुवनेश को एक पर्ची दी गी. इसके बाद भुवनेश पर फायरिंग की गई. पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी विक्रम गुर्जर,सदाम हुसैन और राजेश को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-#JeeneDo: रामगढ़ में गैंगरेप, पीड़िता ने देवर और दो अन्य पर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप
गौरतलब है कि पिछले माह में श्रीबालाजी शोरुम पर फिरौती की मांग को लेकर व्यापारी भुवनेश मोदी को पर्ची देने के बाद दो फायर करके आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने आरोपियों को बहरोड़ अलवर से गिरफ्तार किया था. इसके बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया था. अब फोन कर फिरौती मांगने के मामले में तीनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.