सीकर.कोटा में नवजात बच्चों की मौत के बाद चिकित्सा महकमें में हड़कम्प मचा हुआ है. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने सीकर में भी अस्पताल का निरीक्षण किया. खासतौर पर मातृ और शिशु विभाग की व्यवस्थाएं देखी गई. चिकित्सा विभाग के जयपुर जोन के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. एस.के. भंडारी और डिप्टी डायरेक्टर यदुवेन्द्र सिंह की टीम ने सीकर जिले के सबसे बड़े कल्याण अस्पताल और मातृ और शिशु इकाई का निरीक्षण किया.
प्रस्तावित निरीक्षण को देखते हुए दोनो जगह व्यवस्था चाक चौबंद नजर आई. अस्पताल परिसर में वाहनों की पार्किंग से लेकर साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की गई. निरीक्षण के दौरान पीएमओ डॉ. अशोक चौधरी भी मौजूद रहे.