सीकर.प्रदेशभर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए ड्यूटी में लगे चिकित्सकों के साथ अभद्रता हो रही हैं. ऐसे में इन घटनाओं के विरोध में राजस्थान सेवारत चिकित्सक महासंघ और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को चिकित्सकों ने ब्लैक फ्राइडे मनाया. खासतौर पर अजमेर की घटना को लेकर चिकित्सकों में सबसे ज्यादा रोष देखा गया. सीकर में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सरकार कड़े कदम उठाए, अन्यथा गंभीर परिणाम होंगे.
पढ़ेंःजिलों के प्रभारी मंत्री करेंगे लॉकडाउन से निपटने को लेकर VC के जरिए समीक्षा
अजमेर में एक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा महिला चिकित्सक के साथ की गई अभद्रता और इसके साथ-साथ प्रदेश भर में कई जगह पर हो रही इस तरह की घटनाओं के विरोध में शुक्रवार को डॉक्टर ने काली पट्टी बांधकर काम किया. सीकर में भी राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी के नेतृत्व में चिकित्सकों ने काले झंडे लहराए.