राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर पुलिस को मिली बड़ी सफलता...जमीनी विवाद में हत्या के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - सीकर न्यूज

सीकर फतेहपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जमीनी विवाद में हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि जमीनी विवाद में परिवादी के भाई महेश कुमार की घातक हथियारों से मारपीट कर हत्या कर दी गई थी, जिस संबंध में उसने पुलिस में नामजद रिपोर्ट दी थी.

सीकर न्यूज, sikar news

By

Published : Sep 14, 2019, 11:42 PM IST

फतेहपुर (सीकर). जिले की थाना रामगढ़ सेठान पुलिस ने शनिवार को जमीनी विवाद में हत्या के आरोप में नामजद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. थानाधिकारी उमाशंकर ने बताया कि 12 सितम्बर को वार्ड नं-1 रामगढ़ शेखावाटी निवासी अशोक कुमार पुत्र नानक राम खटीक उम्र 22 ने थाना रामगढ़ सेठान पर 8-10 लोगों को नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें जमीनी विवाद में उसके भाई महेश कुमार की घातक हथियारों से मारपीट कर हत्या की बात कही गई थी. इस प्रकरण को पंजीबद्व कर पुलिस के द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया था.

जमीनी विवाद में हत्या कर देने के आरोप में दो गिरफ्तार

पढ़ें: हिंदी दिवस विशेष: यहां हर बच्चे के मन में बसते हैं 'दिनकर', कंठस्थ हैं उनकी रचनाएं
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ सिगंला और वृताधिकारी फतेहपुर शेखावाटी कुशाल सिंह के निर्देशन में एक टीम गठित की गई. टीम द्वारा आरोपी दिलिप चौहान पुत्र सुन्दर लाल खटीक उम्र 27 और रमाकान्त उर्फ पिन्टु पुत्र नरेन्द्र कुमार उर्फ नानु खटीक निवासी रामगढ सेठान को गिरफ्तार गया है.
पढ़ें- भीलवाड़ा: आपदा प्रबंधन से निपटने के लिए टीमों को दिया गया प्रशिक्षण

क्या था मामला
मामले में परिवादी और आरोपी पक्ष के बीच रामगढ में चुरू रोड पर स्थित करीब 20 बीघा जमीन के स्वामित्व को लेकर करीब 40-45 वर्षों से विवाद चल रहा था. जमीनी विवाद के चलते दोनों पक्षो में पुर्व में कई बार लडाई झगड़ा होकर मुकदमें भी दर्ज हुये हैं. विवादित जमीन की धारा 145 के तहत उपखण्ड न्यायालय रामगढ शेखावाटी में कुर्की की कार्रवाई भी विचाराधीन चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details