सीकर.जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे में 3 दिन पहले एक पुरानी हवेली में मिला नर कंकाल के मामले का राजफाश हो गया है. अब कंकाल की शिनाख्त हो गई है और अब पुलिस ने परिजनों को इसे सौंप दिया है. साथ ही मामले की जांच जारी है.
सीकर में नर कंकाल की हुई शिनाख्त पढ़ें:चित्तौड़गढ़: पुलिस दबिश में 1500 लीटर वाश और 12 भट्टियां नष्ट, 1 तस्कर गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक सीकर के लक्ष्मणगढ़ में 3 दिन पहले एक सूनी हवेली में एक व्यक्ति का नर कंकाल मिला था. कंकाल के नीचे का पूरा हिस्सा गायब था. बताया गया इसे कुत्ते खा चुके हैं. वहीं, पुलिस ने कंकाल को मोर्चरी में रखवाया और उसकी शिनाख्त करने के प्रयास शुरू किए. अब उसकी शिनाख्त लक्ष्मणगढ़ के वार्ड-5 के रहने वाले रामनिवास के रूप में हुई है.
पढ़ें:जयपुर: कमलेश कुडी हत्या मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
बताया जा रहा है कि 18 जून (रविवार) को रामनिवास अपने घर से निकला था और उसके बाद उसका कोई पता नहीं लग पाया. 11 जुलाई को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लक्ष्मणगढ़ थाने में दर्ज कराई थी. नर कंकाल मिलने के बाद जब पुलिस ने गुमशुदा लोगों की सूची खंगाली तो उसके परिजनों को भी बुलाया गया. परिजनों ने उसके कंकाल के पास मिले कपड़े और चप्पल के आधार पर उसकी शिनाख्त की. पुलिस का कहना है कि कंकाल परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.