सीकर. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को सीकर स्थित आवास पर जनसुनवाई की. यहां उन्होंने कहा, कि शिक्षा विभाग में कई नवाचार किए गए हैं. इसी के तहत अब ये फैसला लिया गया है, कि मंत्री से लेकर सभी बड़े अधिकारी सीधे प्रधानाचार्य से संवाद करेंगे.
उन्होंने कहा, कि बीकानेर संभाग के 1000 संस्था प्रधानों से सीधी बात होगी. इससे संस्थानों की समस्या का पता चल पाएगा और अभिभावकों की परेशानी भी सामने आएगी. मंत्री ने कहा, कि बीकानेर संभाग के बाद दूसरे संभागों में भी यही कार्यक्रम चलेगा.