खण्डेला (सीकर). जिला एसपी के आदेशानुसार मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत खंडेला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
खंडेला पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर पुलिस ने तस्करी के काम में ली जा रही बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी जब्त की है. श्रीमाधोपुर थाना इलाके के जसवंतपुरा ग्राम निवासी आरोपी विजय सिंह के पास से 2 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है. खंडेला पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच अजीतगढ़ थाना अधिकारी को सौंपी है.
पढ़ें:पहले हवा तो अब धूप से बदल रही जैसलमेर की तकदीर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
खंडेला थाना अधिकारी हिम्मतसिंह ने बताया कि देर रात्रि नाकाबंदी के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकवाने की कोशिश की गई तो वह भागने लगा जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को धर-दबोचा. पुलिस पूछताछ में उसने गांजे की अवैध रूप से तस्करी करना स्वीकार कर लिया. जिसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अजीतगढ़ थाना अधिकारी को मामले की जांच सौंपी गई. आरोपी युवक से गांजे के सप्लायर व खरीदार के बारे में पूछताछ कर रही है.