राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिवाली पर सीकर के बाजारों में जबरदस्त भीड़, जगह-जगह पुलिस तैनात

सीकर में दीपावली के त्योहार को लेकर खासा उत्साह है. बाजारों में लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. वहीं त्योहार पर सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस जाब्ता तैनात है.

sikar's markets on diwali, Sikar news, सीकर न्यूज, सीकर में दीपावली

By

Published : Oct 27, 2019, 5:24 PM IST

सीकर. दिवाली के त्योहार पर सीकर के बाजारों में लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी हुई है. लोगों में खरीदारी को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है तो वहीं बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है. शहर में जगह-जगह अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

सीकर में दीपावली की खरीदारी को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़

आईपीएस अधिकारी वंदिता राणा के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता अलग-अलग जगह पर तैनात किया गया है. वंदिता राणा ने बताया कि शहर में शाम के समय संकरे इलाकों में यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा जगह-जगह पर पुलिस के फिक्स टीम भी बनाए गए हैं. जिससे कि बाजार पर पुलिस की चौकस नजर रहे.

यह भी पढे़ं. 3 देशी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस के साथ 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिवाली के त्योहार पर सीकर में आमतौर पर जेब काटने और चेन स्नेचिंग की घटनाएं ज्यादा होती हैं. इन घटनाओं को रोकने के लिए शहर में सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. महिलाओं की मदद के लिए स्पैरो टीम भी तैनात है. जिनमें केवल महिला पुलिसकर्मी ही शामिल हैं.

खरीददारी को लेकर जबरदस्त उत्साह

शहर में खरीददारी को लेकर जबरदस्त उत्साह है. मिठाई और कपड़ों की दुकान पर सबसे ज्यादा भीड़ देखी जा रही है. इसके अलावा मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर भी अच्छी भीड़ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details