राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Special: सरकार ने जनता जल योजना का पैसा रोका, सीकर की 375 ग्राम पंचायतों में छाया पेयजल संकट

गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. सीकर जिले की 375 ग्राम पंचायतों में पेयजल संकट गहरा सकता है. सरकार ने अब तक जनता जल योजना के तहत ग्राम पंचायतों को मिलने वाला पैसा नहीं दिया है. इस वजह से ग्राम पंचायतों के जल स्रोतों के बिजली के बिल बकाया पड़े हैं. देखें ये खास रिपोर्ट

water crisis in 375 gram panchayats of Sikar, drinking water crisis
गर्मी में पेयजल संकट...

By

Published : Mar 16, 2021, 1:04 PM IST

सीकर. जिले की 375 ग्राम पंचायतों में पेयजल संकट गहरा सकता है. आने वाले समय में गर्मी के मौसम में हालात बिगड़ सकते हैं. इसकी वजह है कि जनता जल योजना के तहत ग्राम पंचायतों को सरकार ने पैसा नहीं दिया है. इस वजह से ग्राम पंचायतों के जल स्रोतों के बिजली के बिल बकाया पड़े हैं. बिजली विभाग ग्राम पंचायतों को कनेक्शन काटने के नोटिस दे रहा है, तो वहीं पेयजल से जुड़े अन्य काम भी नहीं हो पा रहे हैं. देखें ये खास रिपोर्ट

जनता जल योजना का पैसा नहीं मिलने से 375 ग्राम पंचायतों में गहरा सकता पेयजल संकट...

गहरा सकता है पेयजल संकट...

अब गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. आने वाले समय में तापमान में बढ़ोतरी होगी. ऐसे में लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ सकता है. ग्राम पंचायतों के सरपंच भी इसको लेकर लामबंद होने लगे हैं और सरपंच संघ ने आंदोलन का ऐलान भी किया है. ग्राम पंचायतों को पांचवें वित्त आयोग का जनता जल योजना का पैसा नहीं दिया है. जानकारी के मुताबिक, पिछले 2 साल से ग्राम पंचायतों को जनता जल योजना के तहत सरकार ने बजट जारी नहीं किया है. हालांकि, अन्य विकास कार्यों के लिए भी बजट नहीं दिया गया, लेकिन जनता जल योजना का पैसा नहीं मिलने की वजह से पेयजल का संकट गहराने लगा है.

पढ़ें:Special: गंदगी में डूबते डिग्गी तालाब को संरक्षण की दरकार, अजमेर के हजारों लोगों को मिल सकता है पीने का पानी

टंकियों और पंप सेट की नहीं हुई मरम्मत...

जिले की 375 ग्राम पंचायतों में पाइपलाइन पानी की टंकियों और पंप सेट की मरम्मत तक नहीं करवाई गई है. इसके साथ-साथ सबसे बड़ा संकट यह है कि बिजली निगम ने ग्राम पंचायतों को नोटिस जारी कर दिए हैं और पंचायतों के बिजली कनेक्शन काटे जा सकते हैं. जिले में काफी ग्राम पंचायत है ऐसी हैं, जो इस साल नई बनी है. वहां पर बिल्कुल भी बजट नहीं होने की वजह से बिल जमा करवाना मुश्किल हो रहा है. जिले की सभी ग्राम पंचायतों को 35 से 40 लाख रुपए का बजट मिलना है. राज्य सरकार ने अभी तक पांचवें राज्य वित्त आयोग का पैसा भी ग्राम पंचायतों को नहीं जारी किया है और छठे वित्त आयोग का भी गठन नहीं हुआ है.

टंकियों और पंप सेट की नहीं हुई मरम्मत...

8 करोड़ से ज्यादा का बिजली बिल बकाया

ग्राम पंचायतों को पैसा नहीं मिलने की वजह से पिछले 1 साल से पंचायतों का 8 करोड़ रुपये से ज्यादा के बिजली के बिल बकाया चल रहे हैं. बिल जमा नहीं होने की वजह से बिजली निगम बार-बार कनेक्शन काटने के नोटिस जारी कर रहा है. बिजली निगम के साथ-साथ ग्राम पंचायतों के जल स्रोतों के मेंटेनेंस के लिए भी पैसा नहीं है. इस वजह से काफी जगह पाइप लाइन टूटी हुई है. सरकार पैसा जारी करे, तो उनकी मरम्मत हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details