फतेहपुर (सीकर).प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट का जन्मदिन राजनैतिक लड़ाई की भेंट चढ़ गया. जन्मदिन के लिए पहले से निर्धारित किया गया. सरकारी अस्पताल का स्थान ऐनवक्त पर बदलना पड़ा.
अस्पताल प्रभारी ने रक्तदान शिविर आयोजित करने की पहले तो मौखिक इजाजत दे दी. लेकिन ऐन वक्त पर कोरोना गाइड लाइन का हवाला देकर रक्तदान शिविर आयोजित करने से मना कर दिया. ऐसे में ऐनवक्त पर आयोजनकर्ता ने अपने घर पर शिविर का आयोजन किया.
पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ खान ने बताया कि सचिन पायलट के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. राजकीय धानुका अस्पताल के ट्रामा सेंटर पर रक्तदान शिविर रखा गया था. इसके लिए अस्पताल प्रभारी से मौखिक इजाजत ले ली. लेकिन स्थानीय राजनैतिक दबाव के चलते अस्पताल प्रशासन ने ऐनवक्त पर धानुका अस्पताल के ट्रामा सेंटर में शिविर का आयोजन करने से मना कर दिया.
शिविर संयोजक मोहम्मद शरीफ ने बताया कि रात 9 बजे अस्पताल प्रभारी डॉ. एसएन सबल ने कहा कि ट्रामा सेंटर में शिविर का आयोजन नहीं हो सकता, कारण पूछने पर बताया कि हम मजबूर है. हमारी नौकरी का सवाल है. इस पर युवाओं की काफी देर तक निवेदन किया लेकिन बात नहीं बनी. सूचना पर शहर कोतवाल उदय सिंह यादव को हस्तक्षेप करना पड़ा.