सीकर.'प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना' के नाम पर इन दिनों Social Media पर जमकर फर्जीवाड़ा चल रहा है. किसानों से कई वेबसाइट के जरिए आवेदन भी मांगे जा रहे हैं. जबकि केंद्र सरकार की इस नाम की कोई योजना नहीं है और ट्रैक्टर पर कोई अनुदान नहीं मिल रहा है. जबकि इन वेबसाइट पर किसानों से उनके दस्तावेज लिए जा रहे हैं, जिनको काम में लेकर आगे बढ़ा फर्जीवाड़ा किया जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक कुछ वेबसाइट इस तरह की चल रही हैं, जिन पर प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना का विज्ञापन चल रहा है. इनमें दावा किया जा रहा है कि किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर सरकार ट्रैक्टर उपलब्ध करवा रही है. जबकि किसानों के लिए कोई भी सरकारी योजना है तो वह या तो कृषि विभाग के जरिए संचालित होती है या फिर बैंकों के पास उसकी गाइडलाइन होती है.
यह भी पढ़ेंःधौलपुर: ग्रामीणों ने मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा का लगाया आरोप, कलेक्टर को दिया ज्ञापन