सीकर. शिक्षा मंत्री और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सीकर दौरे पर हैं. सोमवार को डोटासरा ने अपने सीकर स्थित आवास पर जनसुनवाई की. उन्होंने जिले भर की समस्याओं को लेकर अधिकारियों से भी बातचीत की और इसके बाद कहा कि आज शिक्षा विभाग की जयपुर में अहम बैठक होने वाली है.
मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग में अटकी हुई भर्तियों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा और बेरोजगार लोगों को नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आज ही जयपुर में शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारियों की बैठक होनी है और इस बैठक में भर्तियों को लेकर कई तरह के निर्णय लिए जाएंगे.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा डोटासरा ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन फिर से 2 दिन के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान जयपुर और अजमेर संभाग के कार्यकर्ताओं और नेताओं की समस्याओं को सुना जाएगा.
यह भी पढे़ं:राजनीति की अनिश्चितताओं का उदाहरण बने सचिन पायलट, पहली बार बिना किसी पद के मनेगा उनका जन्मदिन
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर है और जो वादे किए थे, जो जन घोषणापत्र है उसे पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि केवल चुनी हुई सरकारों को विफल करने का प्रयास करते हैं इसके अलावा कोई काम नहीं करते.