सीकर. जिले में गुरुवार दोपहर आई तेज आंधी की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. आंधी इतनी जबरदस्त थी कि कुछ देर तक तो अंधेरा छा गया और दिन में कुछ भी दिखाई देना बंद हो गया.
गुरुवार को जिले में अचानक से काफी दूर से धूल का बवंडर दिखाई देने लगा और कुछ देर बाद जिले के कई इलाके आंधी की चपेट में आ गए. धूल का बवंडर इतना जबरदस्त था कि चारों तरफ धूल की धूल दिखाई देने लगी और अंधेरा छा गया. हालांकि, हवा की रफ्तार कम होने की वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन काफी देर तक पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा.
आसमान में इस तरह से रेत का बवंडर आना लोगों के लिए उत्सुकता का विषय बना रहा और काफी लोग इसे देखने के लिए छतों पर चढ़ गए. सीकर के रामगढ़, लक्ष्मणगढ़ होते हुए हवा का तेज बवंडर सीकर शहर तक पहुंचा और यहां भी एक बार आसमान में अंधेरा छा गया.