राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेत के बवंडर में फंसा सीकर...देखते ही देखते दिन में छा गया अंधेरा - सीकर में मौसम का बदला मिजाज

सीकर में गुरुवार को मौसम में अचानक से परिवर्तन हुआ. जिसके बाद दोपहर में तेज आंधी आई, जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. धूल का बवंडर इतना जबरदस्त था कि चारों तरफ धूल की धूल दिखाई देने लगी और अंधेरा छा गया. वहीं, आसमान में इस तरह से रेत का बवंडर आना लोगों के लिए उत्सुकता का विषय बना रहा.

dusty tornado came in Sikar, सीकर में आया धूल भरा बवंडर
सीकर में आया धूल भरा बवंडर

By

Published : Jun 25, 2020, 4:33 PM IST

सीकर. जिले में गुरुवार दोपहर आई तेज आंधी की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. आंधी इतनी जबरदस्त थी कि कुछ देर तक तो अंधेरा छा गया और दिन में कुछ भी दिखाई देना बंद हो गया.

सीकर में आया धूल भरा बवंडर

गुरुवार को जिले में अचानक से काफी दूर से धूल का बवंडर दिखाई देने लगा और कुछ देर बाद जिले के कई इलाके आंधी की चपेट में आ गए. धूल का बवंडर इतना जबरदस्त था कि चारों तरफ धूल की धूल दिखाई देने लगी और अंधेरा छा गया. हालांकि, हवा की रफ्तार कम होने की वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन काफी देर तक पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा.

आसमान में इस तरह से रेत का बवंडर आना लोगों के लिए उत्सुकता का विषय बना रहा और काफी लोग इसे देखने के लिए छतों पर चढ़ गए. सीकर के रामगढ़, लक्ष्मणगढ़ होते हुए हवा का तेज बवंडर सीकर शहर तक पहुंचा और यहां भी एक बार आसमान में अंधेरा छा गया.

पढ़ेंःअजमेर: शराबी चालक कार लेकर मकान में घुसा, चपेट में आने से वृद्धा की मौत

किसानों को बारिश का इंतजार...

हालांकि, प्रदेश के कई जिलों में मानसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन अभी भी सीकर के किसानों को अच्छी बारिश का इंतजार है. जिले में काफी जगह खरीफ की फसल की बुवाई भी हो चुकी है, लेकिन अच्छी बारिश नहीं होने से किसान परेशानी में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details