राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर : सड़क किनारे बने गड्ढे बन सकते हैं हादसों के कारण, अधिकारी बेपरवाह

सीकर जिले के खण्डेला कस्बे के कांवट मार्ग में सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और सड़क टूटी होने के कारण आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटना होती रहती है. स्थानीय निवासी ने बताया कि अनुसार विभाग में इसकी शिकायत करने पर विभाग की ओर से गड्ढों में मिट्टी डालकर लीपापोती कर छोड़ दी जाती है.

सीकर : सड़क किनारे बने गड्ढे बन सकते हादसों के कारण

By

Published : Aug 7, 2019, 5:31 PM IST

सीकर.जिले के खण्डेला कस्बे के कांवट मार्ग में सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और सड़क टूटी होने के कारण आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटना होती रहती है. दुर्घटना होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह हैं और विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

सीकर : सड़क किनारे बने गड्ढे बन सकते हादसों के कारण

बता दें कि अधिकारी और विभाग की इस लापरवाही का खामियाजा वाहन चालकों को भुगतान पड़ रहा है. सड़क की इस स्थिति के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसके साथ ही सीकर खण्डेला मार्ग की भी यही स्थिति बनी हुई है. पलसाना मार्ग पर राई के नाले के पास सड़क पर कंकड़-पत्थर बिखरे हुए हैं और बारिश के दिनों में सड़क के दोंनो तरफ गड्ढे हो जाते हैं. जानकारी के अनुसार इसकी शिकायत करने पर विभाग की ओर से गड्ढों में मिट्टी डालकर लीपापोती कर छोड़ दी जाती है.

पढ़ें - JAIPUR RING ROAD: सैकड़ों किसानों को अभी तक नहीं मिला जमीन का मुआवजा

स्थानीय निवासी मुकेश कुमार सैनी ने बताया कि सड़क की इस स्थिति से यहां आए दिन बाइक चालक गिरते रहते हैं. शिकायत पर अधिकारी सिर्फ सड़क के दोनों ओर बने गड्ढों में मिट्टी डालकर लीपापोती कर छोड़ देते हैं. उन्होंने बताया कि सड़क की इस स्थिति से कभी भी हादसा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details