सीकर.जिले के खण्डेला कस्बे के कांवट मार्ग में सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और सड़क टूटी होने के कारण आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटना होती रहती है. दुर्घटना होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह हैं और विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.
बता दें कि अधिकारी और विभाग की इस लापरवाही का खामियाजा वाहन चालकों को भुगतान पड़ रहा है. सड़क की इस स्थिति के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसके साथ ही सीकर खण्डेला मार्ग की भी यही स्थिति बनी हुई है. पलसाना मार्ग पर राई के नाले के पास सड़क पर कंकड़-पत्थर बिखरे हुए हैं और बारिश के दिनों में सड़क के दोंनो तरफ गड्ढे हो जाते हैं. जानकारी के अनुसार इसकी शिकायत करने पर विभाग की ओर से गड्ढों में मिट्टी डालकर लीपापोती कर छोड़ दी जाती है.