राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में लॉकडाउन के बावजूद बाजार में बेच रहा था शराब, पुलिस ने दबोचा

कोरोना वायरस को लेकर चल रहे अलर्ट के बीच जहां बाजारों में सब कुछ बंद है. वही कुछ लोग इस दौरान भी अवैध शराब बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं. शनिवार को सीकर में लॉकडाउन के दौरान ऐसा ही वाकया सामने आया.

अवैध शराब बेचने वाला गिरफ्तार, Illegal liquor seller arrested
बाजार में बेच रहा था शराब

By

Published : Mar 28, 2020, 6:19 PM IST

सीकर. शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने बाजार में अवैध शराब बेचते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने लॉकडाउन के दौरान तापड़िया बगीची के पास अपनी गाड़ी में ही शराब की दुकान लगा रखी थी और चोरी-छिपे लोगों को शराब पहुंचा रहा था.

बाजार में बेच रहा था शराब

कोतवाली थाना पुलिस को इसकी भनक लगी, तो पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने आरोपी के कार को भी जब्त कर लिया है और उससे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. गिरफ्तार किया गया आरोपी नागौर के डेगाना इलाके की भारली गांव का रहने वाला है.

पढ़ेंः ईटीवी भारत का बड़ा असर: 2 दिन से भूखे-प्यासे 150 से ज्यादा मजदूरों को मिला खाना-पानी और मास्क, गुजरात से आगरा जा रहे थे मजदूर

पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. शहर कोतवाल कन्हैया लाल ने बताया कि शहर में और भी कई जगह अवैध शराब बेचने की सूचना मिल रही है, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर कोई नहीं मिला. इसको लेकर अब लगातार दबिश दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details