सीकर. कृषि विभाग के आयुक्त ओम प्रकाश शनिवार को सीकर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे टिड्डी नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि टिड्डी दलों को लेकर रोकथाम के सभी तरह के प्रयास किए जाएं, जिससे कि किसानों की फसलों का नुकसान नहीं हो.
कृषि विभाग के आयुक्त ने टिड्डी नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि वर्तमान में जिले में पीली टिड्डी के दल देखे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह दल अब घातक साबित हो सकते हैं, क्योंकि यह प्रजनन की स्टेज में है. जिले के सभी तहसीलदार और एसडीएम को उन्होंने निर्देश दिए हैं कि गांव-गांव में नेटवर्क को सक्रिय करे और सही समय पर सूचना मिले तो कार्रवाई करे. साथ ही उन्होंने संसाधनों की समीक्षा की और कहा कि जिले में सभी जगह से ट्रैक्टर और स्प्रे करने की मशीनों को अनुबंध पर रखा जाए.