सीकर.जिले में अब तक कोरोना संक्रमण काबू में है. लेकिन, अब बाहर से आने वाले लोगों का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती पैदा हो गई है. शेखावाटी इलाके के काफी लोग दूसरे प्रदेशों में रहते हैं. इस वजह से अभी भी प्रशासन के सामने बाहर से आने वाले इन लोगों पर निगरानी रखे जाने की चुनौती है.
जिले में अभी तक साढ़े तीन हजार लोग बाहर से आ चुके हैं. इसलिए इन लोगों के लिए प्रशासन ने अब नए आदेश निकाले हैं. सीकर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने बताया कि अभी तक 3500 ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है जो दूसरे राज्य से आए हैं. इनमें कई लोग मजदूर हैं और काफी लोग दूसरे राज्यों में खुद का व्यापार करते हैं. स्क्रीनिंग के बाद सबको घर भेज दिया है. लेकिन, अब इनको होम क्वॉरेंटाइन में रखना बड़ी चुनौती बना हुआ है.