लक्ष्मणगढ़ (सीकर).लक्ष्मणगढ़ तहसील की सोला ग्राम पंचायत में बीते दिन शुक्रवार को आयोजित एक शादी समारोह में शामिल हुए करीब 41 लोगों को अचानक उल्टी, दस्त और पेट दर्द जैसी समस्या महसूस हुईं. इसके पश्चात सभी को उपचार के लिए समीपवर्ती सीएचसी जाजोद लाया गया. जहां पर 20 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं 20 का इलाज अभी भी जारी है, एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए सीकर रेफर किया गया है.
उपखंड अधिकारी, कुलराज मीणा का बयान... मामले की सूचना मिलते ही लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी कुलराज मीणा भी मौके पर पहुंचे और आयोजकों आदि से इस संबंध में जानकारी प्राप्त की. प्रारंभिक जांच में सामने आया है, कार्यक्रम में जूस पीने की वजह से सभी लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं. कुलराज मीणा ने बताया, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के माध्यम से मुझे सूचना मिली, लक्ष्मणगढ़ के पास सोला गांव में फूड प्वाइजनिंग का कोई मामला हुआ है.
यह भी पढ़ें:डूंगरपुर में महाशिवरात्रि का प्रसाद खाने से 120 से अधिक लोगों की तबियत बिगड़ी, फूड प्वाइजनिंग का अंदेशा
सूचना पर मैं ग्राम पंचायत गया, जहां पर पता चला कि कुल 41 लोगों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त जैसी समस्या हुई थी. उसके बाद वह नजदीकी सीएचसी जाजोद में उपचार के लिए ले गए, जहां से अब तक 20 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं 20 लोगों को भर्ती कर उनका इलाज जारी है और एक व्यक्ति को सीकर रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें:दौसा में शिवरात्री पर बाजार से हलवा लाकर खाना पड़ा महंगा, फूड प्वाइजनिंग से 9 लोगों की तबीयत खराब
मीणा ने बताया, मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सूचना प्रदान कर दी गई है. ऐसे में अब यदि आवश्यकता होगी तो उनके द्वारा टीम भेजकर कार्यक्रम में शामिल हुए अन्य लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. इसके अतिरिक्त संबंधित थाना अधिकारी को भी मामले से अवगत करवाया गया है. ग्राम पंचायत में जहां शादी का कार्यक्रम हुआ था, वहां का मौका-मुआयना भी किया गया और जिनके यहां शादी का कार्यक्रम था. उनसे भी मिला गया, जिन्हें किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं थी. मीणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है, कार्यक्रम में जूस पीने की वजह से सभी फूड प्वाइजनिंग से ग्रस्त हुए हैं.