राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में 117 किलो डोडा पोस्त के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े 2 तस्कर

नागौर की कुचेरा थाना पुलिस ने डोडा पोस्त की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है. जिसते तहत दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 117 किलो डोडा-पोस्त जब्त कर लिया है. इन तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.

नागौर न्यूज, nagaur latest news, डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार, two smuggler arrested in nagaur

By

Published : Nov 2, 2019, 5:30 PM IST

नागौर. जिले की कुचेरा थाना पुलिस ने डोडा पोस्त की तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 117 किलो डोडा-पोस्त जब्त किया है. ये दोनों युवक एक लक्जरी कार में डोडा-पोस्त भरकर ले जा रहे थे.

डोडा पोस्ट तस्कर गिरफ्तार

कुचेरा थानाधिकारी देवीलाल बिश्नोई का कहना है कि एसपी डॉ. विकास पाठक के निर्देश पर यह कार्रवाई कुचेरा-लूणसरा रोड पर की गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि कि रात में लूणसरा रोड से डोडा पोस्त भरी एक कार निकलेगी. जिस पर थानाधिकारी ने नाकाबंदी करवाई. इस दौरान जब वहां से गुजरने वाली कार को रुकवाने का इशारा करने पर चालक कार को और तेज गति से भगाने लगा. इस पर पुलिस ने पीछा कर कार को रुकवाया और तलाशी ली. तलाशी में कार में रखे छह बोरों में डोडा पोस्त भरा हुआ मिला.

पढे़ं- जयपुर के चाकसू में मेडिकल स्टोर में चोरी, 15 हजार रुपये ले भागे चोर

मामले में पुलिस ने कार सवार तस्कर खरनाल निवासी राजूराम और श्रवणराम को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. पुलिस ने तस्करी में काम में ली जा रही लक्जरी गाड़ी और 117 किलो डोडा-पोस्त को जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details