नागौर. शिक्षा नगरी के नाम से प्रसिद्ध कुचामन सिटी में कोरोना वायरस की एंट्री हो गई है. 2 महिला पॉजिटिव मिलने के बाद मंगलवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हो गई.
नागौर में एक महिला पुलिसकर्मी और संक्रमित मिली मुंडोता गांव में पिछले दिनों संक्रमित मिली महिला की सास की जांच रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है.. दूसरी तरफ परबतसर थाने में तैनात जो महिला पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिली थी. उसके साथ ड्यूटी करने वाली एक अन्य महिला कांस्टेबल की रिपोर्ट भी आज पॉजिटिव आई है.
यह भी पढ़ेंःबालोतरा में भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी का मामला, पूनिया ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप
परबतसर थाने में तैनात यह महिला पुलिसकर्मी मूल रूप से नावां के जाबदीनगर की रहने वाली है और अभी अपने परिवार के साथ कुचामन सिटी की न्यू कॉलोनी में एक कॉम्प्लेक्स में रहती है.
इस महिला पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कॉम्प्लेक्स और आसपास के इलाके को सैनिटाइज किया गया है. इसके साथ ही कुचामन इलाके में कर्फ्यू लगाकर जीरो मोबिलिटी क्षेत्र भी घोषित किया जा चुका है. इसके साथ ही अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से दूर रहे कुचामन में भी कोरोना वायरस की एंट्री हो गई है.
नागौर में एक महिला पुलिसकर्मी और संक्रमित मिली ये पढ़ें:कोरोना को हराना है...देश को जीताना है...इसी जुनून के साथ बिना किसी गम के मैदान में डटे हैं बहादुर कर्मवीर
बहरहाल, आज पॉजिटिव मिली महिला कांस्टेबल के परिजनों को आइसोलेट किया गया है. जिस कॉम्प्लेक्स में उसका परिवार रहता है, उसे पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है. इसके साथ ही इस कॉम्प्लेक्स में रहने वाले सभी 20 परिवारों के सदस्यों की स्वास्थ्य जांच भी करवाई जा रही है. अब तक जिले में कुल संक्रमित मिले 63 लोगों में से 2 पुलिस कांस्टेबल हैं और एक महिला एएनएम हैं.