नागौर. जिल में मंगलवार को जिला कलेक्टर सभागार कक्ष में कोरोना वायरस को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में नागौर जिले के निजी अस्पतालों के संचालकों ने भाग लिया. बैठक में जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूकुमार कश्यप, चिकित्सा महकमे के जुड़े तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में नागौर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुकुमार कश्यप ने बताया कि टास्क फोर्स का गठन कर लिया गया. इसमें शामिल चिकित्सकों की टीम ने दुबई ,इटली, सऊदी अरब , देशों से विदेशों में कार्य करने वाले 104 नागौर जिले के नागरिकों की स्कैनिंग अब तक हूई है. इसके साथ ही बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि 30 विदेशी नागरिकों को भी स्कैनिंग करके सैंपल लिए गए.
बैठक में जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने निजी अस्पतालों के संचालकों से कोरोना वायरस के बारे में विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही बैठक में निजी अस्पतालों के संचालकों को अपनी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के साथ ही सभी निजी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड तैयार करने के निर्देश भी दिए गए.