नागौर.मौलासर थाना इलाके में एक विवाहिता का निजी ऑफिस में अश्लील वीडियो बनाकर दो साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मौलासर थाना पुलिस ने पीड़िता को साथ लेकर घटनास्थल की मौका तस्दीक करवाने के बाद धारा- 161 के तहत बयान दर्ज करवाए हैं. मामला दर्ज होते ही आरोपी मौके से फरार हो गए.
पीड़िता की रिपोर्ट पर मौलासर पुलिस ने युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. मौलासर पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट में युवती ने बताया, दो साल पहले आरोपी ने उसे अपने ऑफिस में झाड़ू-पोंछा और साफ-सफाई करने के लिए काम पर रखा था. आरोपी ऑफिस के ऊपर बने मकान में ही परिवार सहित रहता है. एक दिन उसने अपनी पत्नी को बाजार भेज दिया और सफाई करने के बहाने उसे ऊपर बुला लिया. फिर महिला को चाय पिलाई, कुछ देर बाद वह बेहोश हो गई तो आरोपी ने उसके साथ गलत काम कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया और फोटो भी खींच लिए. साथ ही किसी को भी जानकारी देने पर फोटो, वीडियो वायरल करने और घरवालों को जान से मारने की धमकी दी.
यह भी पढ़ें:सुकेत गैंग रेप केस: 3 बापर्दा सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, 5 दिन में पेश होगा चालान, अब तक 20 लोग अरेस्ट