राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौरः लॉकडाउन में साधन नहीं मिला...तो पैदल ही अस्पताल के लिए रवाना हुई गर्भवती महिला

नागौर में लॉकडाउन के चलते कोई साधन नहीं मिलने के कारण गर्भवती महिला को लेकर परिवार की महिलाएं तपती धूप में पैदल ही अस्पताल के लिए रवाना हो गई. बाद में चेक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों ने उन्हें रुकवाकर एम्बुलेंस 108 से अस्पताल पहुंचाया. चेक पोस्ट पर पहुंचने से पहले गर्भवती महिला और उसके परिवार की महिलाएं तपती धूप में करीब एक किलोमीटर पैदल चल चुकी थी.

NAGAUR NEWS, RAJASTHAN NEWS, HINDI NEWS, Pregnant woman went to hospital on foot
पैदल रवाना हुई गर्भवती महिला को एम्बुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल

By

Published : Apr 22, 2020, 5:53 PM IST

नागौर. कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए देश और प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. इस बीच बुधवार को एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए परिजनों को कोई साधन नहीं मिला. जिसके चलते वे उसे लेकर पैदल ही रवाना हो गए. चेक पोस्ट को पास पहुंचने पर पर लगे कर्मचारियों ने कंट्रोल रूम पर फोन करके 108 एम्बुलेंस बुलाई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

पैदल रवाना हुई गर्भवती महिला को एम्बुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल

जानकारी के अनुसार मूंडवा रोड पर लक्ष्मीतारा सिनेमाघर के पीछे रहने वाली 30 वर्षीय चंदा देवी गर्भवती हैं. बुधवीर दोपहर में उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके चलते परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने लगे लेकिन कोई साधन नहीं मिला. इस बीच अपने घर से करीब 8 किमी दूर अस्पताल जाने के लिए चंदा देवी और उनके परिवार की महिलाएं दोपहर की तपती धूप में पैदल ही निकल पड़ी.

विजयवल्लभ चौक पर बनी चेक पोस्ट के कमर्चारियों को जब पूरा मामला पता चला तो उन्होंने चंदा देवी और उनके साथ आई महिलाओं को रुकवाया. साथ ही सीएमएचओ ऑफिस के कंट्रोल रूम पर कॉल किया. कुछ समय बाद 108 एम्बुलेंस पहुंची और चंदा देवी व परिवार की महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ें-रैपिड टेस्टिंग किट पर सवाल! 'रिव्यू जारी...इसके परिणाम निर्भर करेंगे की रखना है या वापस करना है'

108 एम्बुलेंस के जिला प्रोग्राम मैनेजर राजेश पाटनी ने बताया कि सीएमएचओ कंट्रोल रूम से कॉल आने पर तुरंत ताऊसर लोकेशन की गाड़ी को मौके पर भेजा गया. जहां से ईएमटी हरेंद्र और चालक गोपाल ने चंदा देवी को राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने बताया कि चंदा देवी को अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details